इंडिया के 6 सबसे बेस्ट पाउडर ब्रांड 100% नेचुरल एंड ऑर्गेनिक

भारत का सबसे अच्छा टाल्कम पाउडर कौन सा है? – best talcum powder brands in hindi

आप कौन सा टाल्कम पाउडर यूज़ करते हैं कहीं आप PONDS, NIVEA, CINTHOL, NYCIL, DERMI COOL या NAVRATAN COOL तो उसे नहीं करते अगर हाँ तो शायद आपने इनकी इनग्रेडिएंट लिस्ट को ध्यान से नहीं से नहीं पढ़ा और अगर पढ़ा हैं तो फिर आप शायद इनसे होने वाले नुक्सान के बारे में नहीं जानते।

भारतीय मार्किट में काफी सारे पाउडर मौजूद हैं और शायद आप भी किसी न किसी ब्रांड के पाउडर का इस्तेमाल जरुर करते ही होंगे लेकिन बात आती हैं आप जिस भी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं क्या वो सेफ हैं  आज की इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे कि आखिर इंडियन मार्किट में मिलने वाला कौन सा पाउडर सबसे बेस्ट हैं।

दोस्तों इस विडियो में मैंने भारतीय मार्किट में मिलने वाले लगभग सभी पाउडर को लिया हैं और मैंने इन्हें इनके इनग्रेडिएंटस के आधार पर तीन डिफरेंट कैटेगरी में डिवाइड किया हैं।

 

सबसे बेस्ट टाल्कम पाउडर कौन सा है? – best talcum powder in hindi

कैटेगरी नंबर 3 में मैंने रखा हैं सभी कमर्शियल टाल्कम पाउडर जैसे NIVEA, PONDS, CINTHOL, SANTOOR, CANDID, YARDLEY ECT. 

टाल्कम पाउडर का मेन इनग्रेडिएंट होता हैं टाल्क जो धरती पर पाए जाने वाला एक नेचुरल मिनिरल हैं बात आती हैं अगर यह नेचुरल हैं तो फिर इससे प्रॉब्लम क्या हैं  प्रॉब्लम यह हैं कि नेचुरल फोम में टाल्क में ASBESTOS होता हैं जो लंग कैंसर कर सकता हैं दूसरा टाल्क के पार्टिकलस काफी छोटे होते हैं इतने छोटे कि ये फेफड़ो में आसानी से घुस जाते हैं। 

प्रॉब्लम सिर्फ टाल्क की ही नहीं हैं लेकिन जब ये पार्टिकलस आर्टिफिशियल फ्रेगरेंसिस के साथ मिल जाते हैं जो लगभग सभी कमर्शियल टाल्कम पाउडर होते ही हैं तो यह लंग इरिटेशन करते हैं इसके अलावा खांसी, साँस लेने में दिक्कत, फेफड़ो का सही से काम ना कर पाना और आपके फेफड़े कमजोर हो सकते हैं।

 

क्या टाल्कम पाउडर हानिकारक है? – talcum powder side effects in hindi

कनाडा की पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने काफी रिसर्च के बाद यह स्टेटमेंट दिया कि टाल्कम पाउडर फेफड़ो के लिए हानिकारक हैं और इसे इंटिमेट एरिया पर यूज़ करने से ओवेरियन कैंसर भी हो सकता हैं WHO ने भी यही कहा कि टाल्क टॉक्सिक हैं लेकिन फिर भी कंपनीयां इसे खूब प्रोमोट करती हैं  और सबसे दुःख की बात तो यह हैं कि माँ अपने बच्चों को लगभग रोजाना टाल्कम पाउडर लगाती है उन्हें नहीं पता होता कि इनके कितने साइड इफ़ेक्ट हैं।

टाल्कम जैसी चीज कितनी नुकसानदायक होती हैं इस बात का लोगो को जब पता चला johnson and johnson company ने इसके लिए बिलियन डॉलर का जुर्माना भरा क्योंकि लोगो को इसके इस्तेमाल से कैंसर तक हुआ हैं।

इन प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए skin irritant जैसे BHT OR TRICLOSAN का इस्तेमाल किया गया हैं ट्राइक्लोसन का केमिकल स्ट्रक्चर हमारे थायराइड हार्मोन से मिलता जुलता हैं इसलिए रोजाना इसके इस्तेमाल से हमें काफी नुकसान पहुंचता हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि US FDA ने ट्राइक्लोसन OR ट्राईक्लोकार्बन के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा हैं लेकिन भारत में अभी भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता हैं और लगभग सभी कोस्मटिक प्रोडक्ट्स में कंपनिया इसका दबाकर यूज़ करती हैं।

इन सभी पाउडर ब्रांड्स में आर्टिफिशियल परफ्यूम और फ्रेगरेंसिस भी मिले हुए हैं जिन्हें 200 से ज्यादा हार्मफुल केमिकल मौजूद हो सकते हैं और क्योंकि इनपर कंपनीयों का पेटेंट होता हैं तो इसलिए इन्हें मेंशन करना भी जरुरी नहीं हैं।

इनके इस्तेमाल से आपको PCOD, डायबिटीज, थायराइड और कैंसर जैसे खतरनाक बीमारिया भी हो सकती हैं तो अगर आप इन सभी टाल्कम पाउडर का इस्तेमाल ना ही करें तो ही बेहतर हैं।

 

इंडिया का सबसे बेस्ट पाउडर ब्रांड्स कौन सा है? – best talcum powder brands in hindi

बात करते हैं कैटेगरी नंबर 2 की जिसमे मैंने रखा हैं ऐसे ब्रांड्स को जो खूद को नेचुरल और हर्बल बताते हैं जैसे NAVARATAN COOL, DARMI COOL, NYCIL OR BIOTIQUE आदि।

इस कैटेगरी के प्रोडक्ट्स खुद को नेचुरल आयुर्वेदिक और हर्बल होने का दावा करते हैं लेकिन अगर आप इनकी इनग्रेडिएंट लिस्ट को ध्यान से पढोगे तो आपको पता चलेगा कि इन्हें बनाने के लिए भी टाल्क और आर्टिफिशियल फ्रेगरेंसिस का इस्तेमाल किया गया हैं लेकिन इन्होने कुछ हेर्ब्स और पाउडर को ठंडा बनाने के लिए मिल्थोल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया हैं।

ये अपने प्रोडक्ट्स में सिर्फ कुछ हेर्ब्स डालते हैं जोकि सिर्फ ना के बराबर होती हैं और इन्ही कुछ हेर्ब्स के नाम पर ये अपने प्रोडक्ट को नेचुरल और हर्बल होने का दावा करते हैं आप ही बताये 2-4 % हेर्ब्स डालने से क्या कोई प्रोडक्ट आयुर्वेदिक हो सकता हैं  ये सिर्फ लोगो को बेवकूफ बनाते हैं और कुछ नहीं।

इन सभी पाउडर ब्रांड्स में भी आर्टिफिशियल परफ्यूम और फ्रेगरेंसिस मिले हुए हैं और इनके इस्तेमाल से आपको diabetes PCOD thyroid और  cancer जैसे खतरनाक बीमारिया हो सकती हैं तो अगर आप इन सभी पाउडर का भी इस्तेमाल ना ही करें तो ही बेहतर हैं।

लेकिन बात आती हैं तो क्या इन टाल्कम पाउडर का कोई healthier alternative मौजूद हैंह तो इसका जवाब हैं YES  जी हाँ कुछ ब्रांड्स हैं जो टाल्कलेस नॉनलंग इरिटेटिंग डस्टिंग पाउडर बनाते हैं जिससे बच्चे और बड़े दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

सबसे बेस्ट पाउडर ब्रांड्स कौन सा है? – best talcum powder brands in hindi

कैटेगरी नंबर 1 मैं मैंने रखे हैं  Forest Essentials Silken Dusting Powder और Juicy Chemistry Damask Dusting Powder को 

इन सभी पाउडर को बनाने के लिए टाल्क बेस की जगह कॉर्न स्ट्राच और राइस पाउडर का इस्तेमाल किया गया हैं जोकि नेचुरल हैं और इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होता हैं।

 

1. Forest Essentials Silken Dusting Powder

Forest Essentials Silken Dusting Powder को बनाने के लिए Cornstarch, Arrowroot Powder, Kokum Butter, Oatmeal Powder, Olive Oil, और Rose Essential Oil, जैसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं इसमें किसी भी तरह की हाउसफुल केमिकल और फ्रेगरेंसिस नहीं डाले गए हैं यह बिलकुल सेफ है 100 ग्राम के इस पाउडर का प्राइस 695 रूपये।

 

2. Juicy Chemistry Damask Dusting Powder

वहीँ Juicy Chemistry Damask Dusting Powder को बनाने के लिए  Rice Powder, sandalwood Essential Oil, Geranium Essential Oil, Jasmin Oil, Rose Oil and Powder, Tropica Root Powder, Arrowroot Powder or Backing soda के साथ other natural ingredients का इस्तेमाल किया गया हैं जोकि बिलकुल सेफ हैं सभी स्किन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 75 ग्राम का यह पाउडर आपको मिलता हैं 337 रूपये का।

 

इन दोनों ब्रांड्स को बनाने के लिए किसी भी प्रकार का केमिकल, टाल्क, सिंथेटिक फ्रेगरेंसिस, कलर पैराबिन्स, सल्फेट, BHT, BHA सिलिकॉन और other harmful toxic chemicals का इस्तेमाल नहीं किया गया है ये बिलकुल सेफ हैं और सभी लोग इनका इस्तेमाल कर सकते हैं इनके दोनों के अलावा आप ले सकते हैं।

  • Nature’s Baby Organics Talc Free Dusting Powder 
  • Amayra Naturals Talc Free Dusting Powder
  • The Moms Co. Talc-Free Natural Baby Powder
  • Mint Oil Face & Deodorant Powder by Vidhyanjali

 

3. Nature’s Baby Organics Talc Free Dusting Powder

Nature’s Baby Organics Talc Free Dusting Powder  को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया हैं tapioca starch, chamomilla flower or aloevera कंपनी इस पाउडर को बेबी पाउडर के नाम से बेचती हैं लेकिन इसे हर कोई यूज़ कर सकता हैं 113 ग्राम का यह पाउडर आपको मिलता हैं 699 रूपये में।

 

4. Amayra Naturals Talc Free Dusting Powder

वहीँ Amayra Naturals Talc Free Dusting Powder को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया हैं Pure Tapioca Starch, chamomilla flower, Lavender Oil, Arrowroot Powder, or Lavender Oil 

इन सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बने इस पाउडर को आप बेफिक्र होकर ले सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी टॉक्सिक इनग्रेडिएंट नहीं डाला गया हैं 100 ग्राम का यह पाउडर आपको मिलता हैं 295 रूपये में।

 

5. The Moms Co. Talc-Free Natural Baby Powder

बात करें The Moms Co. Talc-Free Natural Baby Powder की तो इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया हैं  Corn Starch, Organic Jojoba Oil, or Chamomile Oil  

इसमें भी सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं कंपनी इस पाउडर को बेबी पाउडर के नाम से बेचती हैं लेकिन इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकते हैं आपकी ऐज और स्किन टाइप कैसा भी हो ये सभी के लिए बेस्ट हैं 100 ग्राम का यह पाउडर आपको मिलता 199 रूपये का।

 

6. Mint Oil Face & Deodorant Powder by Vidhyanjali

वहीँ अगर बात करें Mint Oil Face & Deodorant Powder by Vidhyanjali तो इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया Arrowroot Powder or Mint Essential oil 

इसमें डाला गया Mint Essential oil गर्मोयों में पसीने की बदबू को दूर करने के साथ होने वाली घमौरियों को भी कम करता हैं इस पाउडर के कई डिफरेंट वेरिएंट मौजूद हैं आप कोई भी ले सकते हैं यह एक ओने ऑफ़ थे बेस्ट पाउडर जिसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और प्राइस के मामले में यह सबसे बेस्ट हैं 100 ग्राम का यह पाउडर आपको मिलता हैं 150 रूपये में।

 

इसे पढ़ें – सबसे बेस्ट डिओडरेंट कौन सा है?

इसे पढ़ें – बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है?

 

निष्कर्ष – The Conclusion

तो दोस्तों ये हैं भारतीय मार्किट में मिलने वाले सबसे बेस्ट पाउडर हैं  जिनका इस्तेमाल आप बेफिक्र होकर कर सकते हैं इनसे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा ये बिलकुल सेफ हैं Because इनमे किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल आर्टिफिशियल परफ्यूम और फ्रेगरेंसिस का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं।

Share

Leave a Comment