हेल्दी स्किन के लिए 5 बेस्ट नेचुरल एंटी एजिंग क्रीम व सीरम

5 बेस्ट नेचुरल एंटी एजिंग क्रीम व सीरम – best natural anti aging cream in hindi

दोस्तों ऐज बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस हैं जिससे रोका नहीं जा सकता लेकिन हाँ इसे कुछ हद तक धीमा जरुर किया जा सकता हैं आयुर्वेदा और मोर्डन साइंस हमें बताते हैं कि इस धारती यानि माँ प्रक्रति पर कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट्स मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से हम एजिग की प्रोसेस को काफी हद तक स्लो कर सकते हैं।

इस लेख में हम जानेगे कि कैसे हम ऐजिग की प्रोसेस को स्लो कर सकते हैं और साथ ही बात करेंगे भारतीय मार्किट में मिलने वाली 5 बेस्ट एंटी ऐजिग क्रीम कौन सी हैं जिनमे किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल ना डाले गए हो जो 100% नेचुरल और सेफ हो।

 

स्किन एजिंग क्या हैं?  – what is skin aging in hindi

जैसे जैसे उम्र बढती हैं वैसे हैं स्किन के सेल्स का भी degradation शुरू हो जाता हैं यानि स्किन के नए सेल्स बनने बंद हो जाते हैं स्किन में कोलेजन और इलास्टिन फाइबर होते हैं जो स्किन को एक सही स्ट्रक्चर देने का काम करते हैं लेकिन जब ये लूस पड़ जाती हैं तो हमारी स्किन में ओपन पोरस और फाइन लाइन्स, दिखने लगती हैं।

जब स्किन पिगमेंट सेल मल्टीप्लाई करने लग जाते हैं तो तब स्किन पर सन स्पोर्ट्स या डार्क स्पोर्ट्स बनने लगते हैं और हमारी स्किन की  lipid barrier layer destroy होने लगती हैं जिससे स्किन ड्राई और बेजान दिखने लगती हैं।

 

स्किन एजिंग के कारण  – skin aging causes in hindi

अगर आपका लाइफस्टाइल बेकार हैं यानि अगर आप स्मोकिंग, ड्रिंकिंग, स्ट्रेस या नींद बहुत कम लेते हैं तो आपकी स्किन उम्र से पहले ऐज करने लगती हैं क्योंकि ये बेड हब्बिट्स बॉडी में कोर्टिसोल हार्मोन को बढ़ा देते हैं और जिससे स्किन के कोलेजन और इलास्टिन फाइबर नष्ट होने लगते हैं।

अर्ली एजिंग से बचने के लिए बेहद जरुरी हैं कि आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें एक हेल्दी डाइट ले जिसमे सभी एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स मौजूद हो  खासकर प्रोटीन और एक हेल्दी लाइफस्टाइल में बॉडी वर्कआउट होना बेहद जरुरी हैं।

 

5 स्किन एंटी एजिंग क्रीम व सीरम – best skin anti aging cream in hindi

आइये अब बात करते हैं भारतीय मार्किट में 5 बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम कौन सी हैं  जिनमे सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए है और बिलकुल सेफ है।

 

Owlpure 100% Natural, Organic Handmade Anti-Aging Cream

तो नंबर 5 पर मैंने रखा हैं  Owlpure 100% Natural, Organic Handmade Anti-Aging Cream इस क्रीम में डाले गए सभी इनग्रेडिएंट्स स्किन को फिर से नया बनाते हैं और स्किन रिपेयरिंग का काम करते हैं स्किन पिगमेंटेशन, डार्क स्पोर्ट्स, स्किन का जल्दी ऐज करना जैसे समस्याओ को कम करते हैं और साथ ही आपकी स्किन को कोमल सुन्दर और चमकदार बनाते हैं इस क्रीम को सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें डाले गए इनग्रेडिएंट्स हैं  cocoa butter, shea butter, rosehip oil, e wax, rose water, apricot oil, mineral oil, vitamin e oil or carrot seeds oil ect.

ये सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स है जो इस एंटी एजिंग क्रीम को बनाने के लिए इस्तेमाल किये गए हैं इसे Men and woman दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे इस क्रीम को डे और नाईट कभी भी यूज़ किया जा सकता हैं लेकिन अगर आप इसे रात में लगाकर सोते हैं तो इससे आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलते हैं 50 ग्राम की इस क्रीम की कीमत हैं 490 रूपये।

best natural anti aging cream in hindi

 

The Moms Co Natural Age Control Night Anti-Aging Cream

नंबर 4 पर मैंने रखा है The Moms Co Natural Age Control Night Cream  इस क्रीम को सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यह स्किन पर मौजूद दांग धब्बे, रिंकल, फाइनलाइन आदि को दूर करती हैं और skin firmness को बढाने में मदद करती हैं जिससे स्किन हेल्दी और ग्लो करने लगती हैं इस क्रीम को भी सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें डाले गए मेन इनग्रेडिएंट्स हैं Bakuchiol, जोकि  retinol का एक natural alternative हैं इसके अलावा niacinamide, Natural Vitamin E, hyaluronic acid, flower extract ect.

ये सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स हैं जो आपकी स्किन को कोमल सुन्दर और चमकदार बनाते हैं यह एक नाईट क्रीम हैं इसका इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं इसे मेन और वोमन दोनों ही यूज़ कर सकते हैं 50 ग्राम की इस क्रीम का प्राइस हैं 559 यानि 660 रूपये।

best natural anti aging cream in hindi

 

The Indie Earth Retinol Serum With Vitamins Anti-Aging Cream

बात करें नंबर 3 प्रोडक्ट की तो तहां पर मैंने रखा हैं – The Indie Earth Retinol Serum With Vitamins  इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें डाले गए सभी इनग्रेडिएंट्स बिलकुल सेफ और नेचुरल हैं इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया हैं Retinol vitamin  A, Hyaluronic Acid, Niacinamide Vitamin B3, Aloevera, rose meri oil, jojoba Oil, Tea Tree Oil Ect. 

एंटी एजिंग को रोकने के लिए ये सभी बेस्ट इनग्रेडिएंट्स हैं जो इस प्रोडक्ट में डाले गए हैं आप बड़े ही आराम से इस प्रोडक्ट को यूज़ कर सकते हैं यह एक ओने ऑफ़ थे बेस्ट एंटी एजिंग सीरम हैं इसे मेंस और वीमेन दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं  30 ML की इस सीरम का प्राइस हैं 625 रूपये।

best natural anti aging cream in hindi

 

StBotanica Anti Oxidant (24 Active Oils) Professional Face Oil

बात करें अगर नंबर 2 की तो यहाँ पर मैंने रखा हैं StBotanica Anti Oxidant (24 Active Oils) Professional Face Oil  इसे speacilly to dry skin वाले लोगो के लिए बनाया गया हैं लेकिन इसे बाकि स्किन टाइप के लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें भी सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं जो बिकुल सेफ हैं।

इसमें डाले गए हैं organic moroccan argan oil, rosehip oil, jojoba oil, almond oil, retinol, cotton seed oil ect. इसे बनाने के लिए लगभग सभी carrier oils का इस्तेमाल किया गया हैं।

यह स्किन एजिंग को रोकने के साथ साथ even skin tone, sun damage, fineline, wrinkle, pigmentation आदि को कम करता हैं यह एक ओने ऑफ़ दा बेस्ट एंटी एजिंग सीरम हैं आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसे मेन और वीमेन दोनों के लिए बनाया गया हैं इसके 20 Ml का प्राइस हैं 545 रूपये।

best natural anti aging cream in hindi

 

Organix Mantra Organic Anti Aging Macadamia Radiance Elixir

आइये अब बात करते हैं नंबर 1 प्रोडक्ट की जो हैं Organix Mantra Organic Anti Aging Macadamia Radiance Elixir   ऑर्गेनिक्स मंत्र ऑर्गेनिक एंटी एजिंग मैकाडामिया रेडियंस एलिक्सिर।

इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इसे बनाने के लिए सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया है जो 100% सेफ हैं  इसमें डाले गए इनग्रेडिएंट्स हैं  argan oil, jojoba oil, macadamia oil, coconut oil, almond oil, rosehip oil, sandalwood oil, vitamin e ect.

 स्किन पिगमेंटेशन, डार्क स्पोर्ट्स, स्किन का जल्दी ऐज करना जैसे समस्याओ को कम करता हैं और साथ ही आपकी स्किन को कोमल सुन्दर और चमकदार बनाता हैं।

यह एक ओने ऑफ़ दा बेस्ट एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स हैं जो स्किन की लगभग सभी समस्याओ को कम करता हैं इसे भी सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं मैंने इसे नंबर 1 पर इसलिए रखा हैं क्योंकि इसका प्राइस सबसे कम हैं और इसकी क्वालिटी भी बेस्ट हैं इसके 30 ML का प्राइस हैं 299 रूपये।

दोस्तों भारतीय मार्किट में मिलने वाली ये सभी बेस्ट एंटी एजिंग प्रोडक्ट हैं यह स्किन एजिंग को रोकने के साथ साथ even skin tone, sun damage, fineline, wrinkle, pigmentation आदि को कम करते हैं और आपकी स्किन को कोमल सुन्दर और चमकदार  बनाते हैं इन सभी बेस्ट प्रोडक्ट के लिंक निचे डिस्क्रिप्शन में हैं जाकर जरुर चेक करें।

best natural anti aging cream in hindi

 

स्किन एंटी एजिंग नेचुरल ऑयल – best skin anti aging natural oil in hindi

हलाकि मैंने यहाँ पर ऐसे प्रोडक्ट लिए हैं जो सबसे बेस्ट हैं और मार्किट में जिनका प्राइस सबसे कम हैं लेकिन जो लोग इन प्रोडक्ट को भी अफोर्ड नहीं कर सकते तो उनके लिए मेरे पास एक सबसे बेस्ट आप्शन मौजूद हैं जो हैं कोल्ड प्रेसड नेचुरल आयल।

आप अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए कोई भी नेचुरल आयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्किन के लिए दो सबसे बेस्ट नेचुरल आयल हैं कोल्ड प्रेसड कोकोनट और बादाम रोगन आयल।

अगर आप इन्हें भी अपनी स्किन पर लगाते हैं तो आपकी स्किन नैचुरली ग्लो करती हैं और यह भी आपकी स्किन को कोमल सुन्दर और चमकदार  बनाते हैं तो अगर आप चाहो तो इन्हें भी अपनी स्किन पर लगा सकते हैं यह भी आपको काफी अच्छे रिजल्ट देते हैं।

मैं आपको एक बात फिर से याद दिला दूँ कि सिर्फ इन प्रोडक्टस को लगाने से कुछ नहीं होगा अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन अन्दर से ग्लो करें तो आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करने की सक्त जरुरत हैं।

 

इसे पढ़ें – चेहरे के लिए 5 सबसे बेहतरीन सुरक्षित और प्राकृतिक फेस क्रीम

इसे पढ़ें – इंडिया के 15 बेस्ट नेचुरल मॉइस्चराइजर सभी स्किन टाइप के लिए

 

निष्कर्ष  – The Conclusion

स्किन एजिंग को रोकने के लिए यहाँ बताई गयी सभी क्रीम व् सीरम नेचुरल हैं जिन्हें बनाने के लिए सभी नेचुरल और सेफ इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं ये सभी क्रीम आपकी स्किन को कोमल, सुन्दर और चमकदार बनाने का काम करती हैं और स्किन मौजूद दांग धब्बे, पिम्पल, फाइनलाइन, झुर्रिया आदि को दूर करती हैं और आपको एक नेचुरल निखर प्रदान करती हैं।

अगर आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें डायरेक्ट इस साईट पर दिए गए लिंक से भी खरीद सकते हैं या फिर आप इन्हें किसी पास की सुपर मार्किट या कॉस्मेटिक शॉप से भी खरीद सकते हैं।

Share

1 thought on “हेल्दी स्किन के लिए 5 बेस्ट नेचुरल एंटी एजिंग क्रीम व सीरम”

Leave a Comment