फिट कैसे रहे, घरेलू उपाय और तरीके – How to stay fit and healthy

फिट कैसे रहे, घरेलू उपाय और तरीके – How to stay fit and healthy naturally in Hindi

हम सभी लोग फिट और स्वस्थ रहना चाहते है और साथ में एक अच्छा शरीर भी   फिट रहने के लिए जरुरी है की आप अपनी body  के साथ seriously behave करे और फिट रहने के उसपर लगातार काम करे।  लकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता की वे अपने आप को किस तरह फिट रख सकते है और कुछ ऐसे भी लोग  है जिनको पता तो सब होता है लकिन वो उन नियमो को follow नहीं करते।

अंग्रेजी में एक कहावत है  “ Health is Wealth ”  लकिन wealth के चक्कर में वो कही न कही अपनी health खो देते है और काफी समय बाद उन्हें इस चीज का अहसास होता है और वे फिर फिट रहने के तरीके ढूंढते रहते है। 

ज्यादातर लोग Gym join कर लेते है और अपने बॉडी को maintain भी कर लेते है कुछ ऐसे भी लोग होते है जो कुछ दिन तो Gym  में जाकर खूब मेहनत करते है और फिर एक या दो महीने में ही दम तोड़ देते हैं और फिर सोचते है कि वे नहीं कर पायेंगे और अपनी उसी Body के साथ compromise कर लेते है जोकि बिलकुल गलत है।

एक स्वस्थ शरीर आपको कई प्रकार की बीमारियों से बचता है और हमे हमेशा active  रखता है और active रहने के लिए जरुरी है कि आप अपने शरीर के लिए रोजाना समय निकाले और उस समय को सही काम में लागए।

मैं आज आपको Fit रहने के लिए कुछ आसान से tips बताऊंगा जिन्हे follow कर आप Physical and Mentally स्वस्थ रह सकते हैं।

 

अच्छी नींद लें – have a good sleep

मनुष्य को  7 – 8 घंटे नींद जरूर लेनी चाहिए जब आप 7 से 8 घंटे सो लेते हो तो आपका शरीर पुरे दिन Active रहता हैं अगर आपको  अपने शरीर को Fit  रखना हैं तो पूरी नींद लें

 

सुबह की शुरुआत कैसे करें – How to start the morning

अक्सर लोग अलार्म की आवाज से उठते हैं और जब आपको कोई ओर उठाये तो आप चिड़चिड़ापन महशुस करते हैं और जिसके कारण आपका पूरा दिन ख़राब जाता हैं 

आपको सुबह खुद ही उठने की आदत डालनी होगी इससे होगा ये की जब आप खुद ही उठना शरू कर देंगे तो आपकी सुबह अच्छी होगी जिससे आपको कोई चिड़चिड़ापन महशुस नहीं होगा  क्योकि आपका पूरा दिन कैसे जायगा आपकी सुबह पर निर्भर करता हैं इससे जरूर TRY करें।

 

फिट रहने के लिए सुबह क्या करें – Fit rahne ke liye kya kare

सुबह उठकर आपको एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिए इससे आपका शरीर Detox होता हैं और आपकी पाचन शक्ति भढ़ती हैं और आपका Metabolism भी ठीक रहता हैं।

अगर आपको पुरे दिन फिट रहना हैं और तरोताजा महशुस करना हैं तो अपनी सुबह को healthy बनाये।   सुबह उठने के बाद आपको कम से कम 15 minute आपको Exercise ( workout ) करना चाहिए या फिर आप योग ( meditation ) भी कर सकते हैं।   Fit  रहने के लिए सबसे अच्छा होगा की आप एक – दो किलोमीटर दौडे

 

Breakfast से पहले  खाली पेट 6 से 10 बादाम और अखरोट खाएं, इससे कुछ इंजाइम्स बनते हैं जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में सहायक होतें हैं। यदि आप बादाम और अखरोट नहीं खा पाते हैं तो आप कोई भी Dryfruits खा सकते हैं या फिर दिन भर थोड़ी-थोड़ी मूंगफली भी खा सकते हैं. इससे आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे

दिनभर active रहने के लिए एक अच्छा नाश्ता करें जोकि कार्बोहायड्रेट , मिनरल्स , प्रोटीन , विटामिन्स ( Carbohydrates, Protein, Minerals, Vitamins ) इन सब से भरपूर होना चाहिए और आपको अपने नास्ते को कभी  भी avoid नहीं करना चाहिए 

 

फिट रहने के लिए पानी पिए – Drink water to stay fit

पानी शरीर के लिए बहुत जरुरी हैं एक बार आप खाना खये बिना रह सकते हैं लकिन पानी पिया बिना नहीं रह सकते हैं प्यासा रहना बहुत ही मुश्किल हैं।

पानी हमरे शरीर में सुचारु रूप से कार्य करता है जो शरीर में मौजूद Infactions and toxins को यूरिन के जरिये बाहर निकलता हैं एक नार्मल इंसान को एक दिन में  7 – 8 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए।   और एक भी कहावत है कि ” जल ही जीवन हैं “

 

फिट और स्वस्थ रहने के लिए अच्छा भोजन करें – Eat well to stay fit and healthy

सुबह सुबह खाना खाने के बाद यानि लगभग दो घंटे बाद आपको बीच में कुछ फल भी खाना चाहिए  जैसे ( सेब, संतरा,  पपीता, अंगूर, केला आदि ) फलो को आप खा सकते है यानि आप कोई भी फल खा सकते हैं।

दोपहर के भोजन में आप चावल , दाल , रोटी,  चिकन , सलाद , दही आदि खा सकते हैं।

शाम का भोजन भी आपके लिए उतना ही जरुरी हैं जितना जरुरी सुबह का भोजन यानि आपको सोने से एक दो घंटे पहले भोजन कर लेना चाहिए ताकि खाना अच्छे से पच सके और और आपको भोजन में उपस्थित सारे पोसक तत्व मिल सके। 

शाम के भोजन में आप हल्का खाना खाये जैसे  ( सब्जियों का शूप ) और प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ को आप अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं।

और सोने से 30 मिनट पहले आपको एक गिलास दूध जरूर पीना चाहिए।

इसे पढ़ें – पानी कब कितना और कैसे पिए 

फिट रहने के लिए मैंने आपको कुछ आसान से टिप्स, तरीके, उपाय और एक्सरसाइज बताए हैं। जिन्हें Follow करके आप एक Fit और Healthy शरीर पा सकती हैं।

Share

Leave a Comment