Page Contents
भारत के बेस्ट व्हे प्रोटीन अंडर ₹ 1500 – best whey protein under 1500 in India
दोस्तों हम बात करने वाले 5 Best whey Protein Under 1500 यानी 1200 से लेकर 1500 तक के बीच में मिलने वाले 5 सबसे बेस्ट हाई क्वालिटी व्हे प्रोटीन कौन से हैं भारतीय मार्किट में काफी सारे व्हे प्रोटीन मौजूद हैं इतने सारे कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कौन सा व्हे प्रोटीन खरीदे जो सबसे बेस्ट हो और यही कंफ्यूजन कहीं ज्यादा बढ़ जाती हैं जब हम व्हे प्रोटीन खरीदने के लिए एक बजट सेट करते हैं।
तो अगर आपका बजट 1500 रूपये हैं और आप इस वजट में भारतीय मार्किट में एक बेस्ट व्हे प्रोटीन ढूंढ रहे हैं जो आपको हाई क्वालिटी और हाई क्वांटिटी प्रोटीन दे तो जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
5 बेस्ट व्हे प्रोटीन ₹ 1500 – best whey protein under 1500 in hindi
दोस्तों इस लेख के लिए मैंने काफी रिसर्च की है मैं यहाँ पर जितने भी व्हे प्रोटीन मेंशन करने वाला हूँ मैंने उनमे से हर एक प्रोटीन का रिव्यु, रेटिंग, इनग्रेडिएंट्स और न्यूट्रिशन इंफॉर्मेशन चेक करने के बाद आपको डिलीवर कर रहा हूँ।
5. Better Nutrition Whey Protein
नंबर 5 पर हैं Better Nutrition Whey Protein इसकी एक किल्लो की पैकिंग में आपको टोटल सर्विंग मिलती हैं 29 इसका एक सर्विंग साइज़ हैं 35 ग्राम जिससे आपको मिलता हैं 24 ग्राम प्रोटीन और 5.8 ग्राम BCAA
इस प्रोटीन को लोगो ने काफी अच्छे रिव्यु दिए है और अमोज़ोन पर इसे 4 स्टार रेटिंग मिली हैं जोकि एक बहुत ही अच्छी बात हैं यह एक हाई क्वालिटी व्हे प्रोटीन हैं अगर इसके प्राइस की बात करें तो इसकी 1 किलो की पैकिंग चॉकलेट फ्लेवर के साथ कॉस्ट हैं 1399 यानि 1400 रूपये।
4. Nakpro Perform Whey Protein
नंबर 4 पर हैं NAKPRO PERFORM Whey Protein इसकी एक किल्लो की पैकिंग में आपको टोटल सर्विंग मिलती हैं 30 और इसका एक सर्विंग का साइज़ हैं 33 ग्राम का जिससे आपको टोटल प्रोटीन मिलता है 23 ग्राम साथ ही इससे आपको मिलता हैं 5.7 ग्राम BCAA
अगर इसके रिव्यु की बात करें तो इसे लोगो द्वारा बहुत ही अच्छे रिव्यु मिले हैं और इसे अमेज़न पर 4 स्टार रेटिंग मिली हैं बात करें इसके प्राइस की तो 1 किलो की पैकिंग फ्लेवर के साथ आपको कास्ट पड़ती हैं 1449 रूपये।
3. XLR 8 Whey Protein
नंबर 3 पर हमारा XLR 8 Whey Protein इसकी एक किल्लो की पैकिंग की वजाय आपको मिलती हैं 907 ग्राम की पैकिंग जिसमे टोटल सर्विंग होती हैं 26 और इसका एक स्कूप साइज़ हैं 34 ग्राम का जिससे आपको मिलता हैं 24 प्रोटीन साथ ही आपको मिलता हैं 5.4 ग्राम BCAA इसे अमेज़न पर 4 स्टार रेटिंग मिली हैं और लोगो ने इसे काफी अच्छे रिव्यु दिए हैं अगर इसके प्राइस की बात करें तो 907 ग्राम पैकिंग चॉकलेट फ्लेवर की कीमत हैं 1424 रूपये।
2. Bigmuscles Nutrition Crude Whey Protein
नंबर 2 पर है हमारा Bigmuscles Nutrition Crude Whey Protein इसकी एक किल्लो की पैकिंग में आपको मिलती है 28 सर्विंग इसकी एक सर्विंग साइज़ है 35 ग्राम जिससे आपको मिलता हैं 24 ग्राम प्रोटीन, 5.5 ग्राम BCAA, और 4 ग्राम ग्लूटामाइन अगर इसके रिव्यु की बात करें तो इसे लोगो ने काफी अच्छे रिव्यु दिए हैं और इसे अमेज़न पर 4 स्टार रेटिंग मिली हैं इसके प्राइस की बात करें तो इसकी एक किल्लो की पैकिंग चॉकलेट फ्लेवर के साथ आपको पड़ती हैं 1299 रूपये यानि 1300 रूपये की।
1. Muscle Asylum 100% Whey Protein
और नंबर 1 पर है हमारा Muscle Asylum 100% Whey Protein इसकी एक किल्लो की पैकिंग में टोटल सर्विंग आती है 29 और इसकी एक सर्विंग का साइज़ है 34 ग्राम जिससे आपको मिलता हैं 24 ग्राम प्रोटीन, 5.2 ग्राम BCAA बात करे इसके रिव्यु की तो इसे लोगो ने सबसे अच्छे रिव्यु दिए हैं अमेज़न पर इसे 4 स्टार रेटिंग मिली हैं इसके प्राइस की बात करें तो एक किल्लो की पैकिंग चॉकलेट फ्लेवर के साथ आपको पड़ती हैं 1190 रूपये की।
इस प्रोटीन को मैंने नंबर 1 पर इसलिए रखा हैं क्योंकि दुसरे सभी प्रोटीन के मुकाबले इसका प्राइस कम हैं लेकिन इससे आपको सेम ammount में प्रोटीन और BCAA मिलता हैं।
इसे पढ़ें – इंडिया के 7 सबसे बेस्ट व्हे प्रोटीन पाउडर
इसे पढ़ें – व्हे प्रोटीन और केसीन प्रोटीन में अंतर
निष्कर्ष – The Conclusion
दोस्तों 1200 से लेकर 1500 तक के बिच में मार्किट में मिलने वाले ये 5 व्हे प्रोटीन सबसे बेस्ट हैं आप इनमे से को भी व्हे प्रोटीन ले सकते हैं ये सभी आपको हाई क्वालिटी और हाई क्वांटिटी प्रोटीन प्रोवाइड करते हैं अगर आप टेस्ट के साथ थोड़ा कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं यानि अगर आप इन्हें फ्लेवरड की वजाय अनफ्लेवर्ड लेते हैं तो ये सभी आपको और भी सस्ते पड़ते हैं।
दोस्तों मैं आपको क्लियर कर देना चाहता हूं इन सभी व्हे प्रोटीन में से कोई भी प्रोटीन स्पॉन्सर्ड बिल्कुल नहीं है यह मेरी खुद की रिसर्च और ऑनेस्ट ऑपिनियन है किसी भी ब्रांड ने मुझे इस पोस्ट के लिए पे नहीं किया है अगर आप इनमें से कोई भी व्हे प्रोटीन खरीदना चाहते हैं तो आप यहाँ से खरीद सकते हैं।