पतंजलि केश कांति शैम्पू के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और कीमत

Page Contents

पतंजलि केश कांति शैम्पू – patanjali kesh kanti shampoo in hindi

पतंजलि केश कांति शैम्पू बालों के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मूला हैं जो बालों की सभी समस्याओ को दूर करता हैं यह बालो को लम्बा, घना, मजबूत और चमकदार बनता हैं। यह बालों के लिए एक बेस्ट एंटी हेयर फॉल शैम्पू और एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का काम करता हैं।

इस शैम्पू को बनाने के लिए जितने भी इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं वे सभी तत्व मुख्य रूप से बालों को स्वस्थ बनाने के लिए जाने जाते हैं और क्योंकि इसमें डाले गए सभी इनग्रेडिएंट्स आयुर्वेदिक हैं, तो इसलिए इसे बालों के अच्छे स्वस्थ के लिए एक बेस्ट आयुर्वेदिक सूत्रीकरण कहना सही हैं।

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू क्या हैं – patanjali kesh kanti shampoo in hindi

पतंजलि केश कांति शैम्पू में आंवला, शिकाकाई, मेंहदी, नीम, तुलसी, एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्व डाले गए हैं। यह एक आयुर्वेदिक शैम्पू हैं जो विभिन्न जड़ी बूटियों से मिलकर बना है। इस शैम्पू को उपयोग बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए किया जाता हैं।

पतंजलि केश कांति शैम्पू को सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यह पुरुष और महिला दोनों के लिए बनाया गया हैं। इस शैम्पू के इस्तेमाल से बाल मुलायम, सुन्दर और चमकदार बनते हैं यह एक एंटी-डैंड्रफ हेयर क्लेंसेर शैम्पू हैं।

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू सामग्री – patanjali kesh kanti shampoo ingredients in hindi

पतंजलि केश कांति शैंपू को तैयार करते समय कई अलग-अलग इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं इसमें डाले गए सभी इनग्रेडिएंट्स आयुर्वेदिक हैं जिसमे शामिल हैं।

  • शिकाकाई
  • आंवला
  • भृंगराज
  • रीठा
  • हिना
  • गिलोय
  • घृतकुमारी
  • हल्दी
  • नीम
  • तुलसी
  • बाकुची
  • आम्बा हल्दी

 

पतंजलि केश कांति शैंपू के फायदे – patanjali kesh kanti shampoo ke fayde in hindi

अगर पतंजलि केश कांति शैम्पू के फायदे के बारे में बात करें तो इस शैम्पू के काफी सारे फायदे हैं। यह लगभग बालों की सभी समस्याओ को दूर करता हैं। पतंजलि केश कांति शैम्पू के मुख्य फायदे कुछ इस प्रकार हैं।

  • यह शैम्पू बालों की जड़ों को मॉइस्चराइज़ करता है और स्कैल्प के रूखेपन को रोकता है।
  • पतंजलि केश कांति शैम्पू डैंड्रफ की समस्या को दूर करता हैं।
  • यह बालों की जड़ो को मजबूत बनता हैं और उन्हें टूटने से रोकता हैं।
  • इसके इस्तेमाल से बाल सुन्दर और चमकदार बनते हैं।
  • पतंजलि केश कांति शैम्पू बालों को लम्बा और घना बनाने में मदद करता हैं।
  • इसके उपयोग से बालों का झाड़ना कम होता हैं।
  • यह समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता हैं।
  • पतंजलि केश कांति शैम्पू बालों के रूखेपण को दूर करता हैं।
  • इसके इस्तेमाल से बाल सिल्की और मुलायम बनते हैं।
  • पतंजलि केश कांति शैंपू बालों को सभी समस्याओ से सुरक्षित रखता हैं।

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू के नुकसान – patanjali kesh kanti shampoo side effects in hindi

यह एक आयुर्वेदिक शैम्पू हैं इसे बनाने के लिए नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं इसलिए अभी तक इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं देखा गया हैं।

जो लोग पतंजलि केश कांति शैम्पू का इस्तेमाल कर चुके हैं उनके द्वारा अभी तक इसका कोई भी नुकसान नहीं बताया गया हैं। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसका कोई भी नुकसान नहीं हैं इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन फिर भी अगर आपको पतंजलि केश कांति शैम्पू के नुकसान देखाई देते हैं, तो आप इसे लगाना तुरंत बंद कर दे क्योंकि जरुरी नहीं की हर प्रोडक्ट हर इन्सान को सूट करें।

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू कैसे लगाएं – how to apply patanjali kesh kanti shampoo in hindi

  • नहाते समय अपने पर पतंजलि केश कांति शैम्पू आवश्यकता अनुसार लगाये और बालो को अच्छी तरह से हलके हाथो से मालिश करें और फिर साफ़ पानी से बालों को धो ले।
  • पतंजलि केश कांति शैम्पू को रोजाना ना लगाये इसे आप हप्ते में 2 या 3 बार लगाये रोजाना इसके इस्तेमाल सही नहीं बताया गया हैं।
  • जिस दिन आप आपने बालो को शैम्पू करें तो उससे 1 घंटे पहले पतंजलि केश कांति तेल से बालों की अच्छे से मालिश कर सकते हैं या आप कोई भी नेचुरल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे।
  • पतंजलि केश कांति शैम्पू का इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं।

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू की कीमत – patanjali kesh kanti shampoo price in hindi

पतंजलि केश कांति शैम्पू की कीमत इसकी पैकिंग पर निर्भर करती हैं। इसकी कई पैकिंग मौजूद हैं जिनका प्राइस अलग-अलग हैं आप इसे बड़ी आसानी से अपने पास के किसी भी पतंजलि स्टोर से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी खरीद सकते हैं यह लोकल स्टोर पर भी उपलब्ध हैं।

पतंजलि केश कांति शैम्पू का प्राइस – 200 ML – Rs. 80

patanjali kesh kanti shampoo in hindi

Buy From Amazon

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य – Important facts about Patanjali Kesh Kanti Shampoo in hindi

  • आप इस शैम्पू को हप्ते में 3 बार से ज्यादा ना लगाये।
  • इस शैम्पू को लगाने के बाद आपको कोई भी हेयर कंडीशनर लगाने की जरुरत नहीं हैं।
  • जरुरी नहीं की पतंजलि केश कांति शैम्पू हर किसी व्यक्ति को सूट करें तो अगर आपको कोई भी नुकसान दिखाई देता हैं तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
  • इसका इस्तेमाल आपको लम्बे समय तक करना होगा तभी आप अच्छे रिजल्ट पा सकते हैं।
  • पतंजलि केश कांति शैम्पू एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं तो यह धीरे-धीरे काम करता हैं।

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू सावधानियां – Precautions Patanjali Kesh Kanti Shampoo in hindi

किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं। जिससे आप उस प्रोडक्ट का 100% फायदा ले सके तो आइये जानते हैं पतंजलि केश कांति शैम्पू से जड़ी कुछ सावधानियां। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे आपको ओर भी ज्यादा फायदा मिलता हैं।

  • बालों में शैम्पू करते समय ज्यादा जोर से बालों की मालिश ना करें।
  • इस शैम्पू को आप हप्ते में सिर्फ 2 या 3 बार इस्तेमाल करें।
  • वैसे इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत देखाई देती हैं तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद करें।

 

इसे पढ़ेंपतंजलि केश कान्ति तेल के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि, कीमत व सम्पूर्ण जानकारी

इसे पढ़ेंपतंजलि गिलोय आंवला स्वरस के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि व कीमत

 

निष्कर्ष – The Conclusion

अगर देखा जाये तो पतंजलि केश कांति शैम्पू बालों के लिए एक बेहतरीन शैम्पू हैं सबसे अच्छी बात कि यह आयुर्वेदिक हैं जिसमे कई सारी जड़ी-बूटिया डाली गयी हैं इसमें डाले गए सभी तत्व बालों के अच्छे स्वस्थ को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं पतंजलि केश कांति शैम्पू का प्राइस भी काफी अच्छा हैं जिसे एक आम आदमी भी खरीद सकता हैं

पतंजलि केश कांति शैम्पू के फायदे के बारे में तो आप जान ही गए हैं और इस पोस्ट में हमने पतंजलि केश कांति शैम्पू की पूरी जानकारी देने की कोशिश की आशा करते हैं इससे जुडी पूरी जानकारी आपको मिली होगी

 

पतंजलि केश कांति शैम्पू से जुड़े कुछ प्रश्न – Few questions related to Patanjali Kesh Kanti Shampoo in hindi

कई लोग पतंजलि केश कांति शैम्पू को लेकर काफी कंफ्यूज होते हैं। उनके मन में इसे लेकर कई सारे सवाल होते हैं जिन्हें लोग गूगल या पीर कहीं ओर से पता करने की कोशिश करते हैं, तो उनमे से ही कुछ सवालों के जवाब यहाँ दिए गए हैं।

प्रश्न 1. क्या पतंजलि केश कांति शैम्पू एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं?

जवाब – इसमें डाले गए ज्यादातर सभी इनग्रेडिएंट्स आयुर्वेदिक हैं इसलिए इसे हम एक आयुर्वेदिक शैम्पू कह सकते है।

प्रश्न 2. क्या पतंजलि केश कांति शैम्पू बालों का झाड़ना रोकता हैं?

जवाब – इसमें शैम्पू में बालों को झड़ने से रोकने वाले तत्व डाले गए हैं यह बालों का झाड़ना कम करता हैं।

प्रश्न 3. पतंजलि केश कांति शैम्पू कब तक इस्तेमाल करें?

जवाब –  इसका इस्तेमाल आप लम्बे समय तक कर सकते हैं और कम से कम 3 महीने तक इसका इस्तेमाल जरुर करें।

प्रश्न 4. क्या पतंजलि केश कांति शैम्पू बच्चो के लिए सही हैं?

जवाब –  इसका इस्तेमाल बच्चे कर सकते हैं यह बच्चो के लिए ठीक हैं।

प्रश्न 5. क्या पतंजलि केश कांति शैम्पू का कोई साइड इफेक्ट हैं?

जवाब –  हीं, इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं।

 

Share

Leave a Comment