Page Contents
सबसे बेस्ट डिओडरेंट कौन सा है? – best deodorant in hindi
दोस्तों आज के दिन शायद ही कोई ऐसा हो जो डिओडोरेंट यूज़ ना करता हो भारतीय मार्किट में काफी सारे डिओडोरेंट मौजूद हैं और शायद आप भी किसी ना किसी ब्रांड के डिओडोरेंट का इस्तेमाल जरुर करते हो होंगें लेकिन बात आती हैं आप जिस भी ब्रांड के डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं क्या वो सेफ हैं
कहीं आप अनजाने में किसी टॉक्सिक केमिकल वाले डिओडोरेंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस तरह के टॉक्सिक केमिकल युक्त Deo आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं
तो अगर आप जानना चाहते हैं भारतीय मार्किट में मिलने वाला सबसे बेस्ट डिओडोरेंट कौन सा हैं जो सेफ एंड नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बना हो जिसे लगाने से कोई नुकसान ना हो और पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो जानने के लिए देखते रहिये इस विडियो को आइये शुरू करते हैं
आप कौन सा डिओडरेंट इस्तेमाल करते है? – Which deodorant do you use?
आप कौन सा डिओडोरेंट यूज़ करते हैं कहीं आप FOGG, AXE, WILD STONE, PARK AVENUE, NIVEA या KAMASUTRA तो यूज़ नहीं कर रहे
क्या आपको पता हैं इन सभी डिओडोरेंट में एक हानिकारक केमिकल डाला जाता हैं जिसका नाम है ट्राईक्लोसन यह वहीँ केमिकल है जिसे एक किसान अपने खेतो में लगाता हैं ताकि उसकी फसल में मौजूद कीड़े नष्ट हो सके
आपको जानकर हैरानी होगी कि US FDA ने ट्राइक्लोसन OR ट्राईक्लोकार्बन के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा हैं लेकिन भारत में अभी भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता हैं और लगभग सभी कोस्मटिक प्रोडक्ट्स में कंपनिया इसका दबाकर यूज़ करती हैं और इतना ही नहीं इन डिओडोरेंट में LPG गैस केलेंडर में डाले जाने वाला ब्यूटेन का भी इस्तेमाल किया जाता हैं
और क्या आपको पता हैं इन डिओडोरेंट में डाले जाने वाली आर्टिफीसियल खुशबू में 1000 से भी ज्यादा टॉक्सिक केमिकल मौजूद हो सकते हैं और क्योंकि इन पर ब्रांड्स का पेटेंट होता हैं तो इसलिए इन्हें एक आम ग्राहक को नहीं बताया जाता
अगर सीधा सीधा कहें तो हम जितने भी कोस्मटिक प्रोडक्ट्स यूज़ करते हैं उनमे से इन डिओडोरेंट में सबसे ज्यादा खतरनाक केमिकल मौजूद होते हैं
लेकिन बात आती तो क्या भारतीय मार्किट मे कोई सेफ और नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बना डिओडोरेंट मौजूद हैं जिसमे कोई भी टॉक्सिक केमिकल ना डाले गए हो और जिसे बेफिक्र होकर हम इस्तेमाल कर सके तो इसका जवाब हैं yess
दोस्तों इस विडियो को मैंने दो डिफरेंट कैटेगरी में डिवाइड किया हैं जिसमे मैंने कैटेगरी नंबर 2 में सबसे बेकार और कैटेगरी नंबर 1 में सबसे अच्छे नेचुरल और सेफ डिओडोरेंट को रखा हैं
हानिकारक व केमिकल युक्त डिओडरेंटस – Harmful and chemical-rich deodorant
बात करें अगर कैटेगरी नंबर 2 की तो इसमें मैंने रखे हैं भारतीय मार्किट में आसानी से उपलब्ध सभी डिओडोरेंट जैसे FOGG, WILD STONE, AXE, NIVEA, PARK AVENUE, KAMASUTRA, ENGAGE, SPINZ, YARDLEY, LAYER WATTAGIRL, ARAMUSK, HI, ADDIDAS, REXONA, CINTHOL, POLO SPORTS ECT.
ये सभी वहीँ डिओडोरेंट हैं जिन्हें भारतीय जनता सबसे ज्यादा लगाना पसंद करती है और इसका सबसे बड़ा कारन हैं इन डिओडोरेंट की एडवरटाइजमेंट
क्योंकि कंपनीयां इन डिओडोरेंट की एडवरटाइजमेंट कुछ इस तरीके से करती हैं जिससे एडवरटाइजमेंट देखने वाले लोगो मे से 60 to 80 लोग इन्हें खरीद ही लेते हैं ज्यादातर डिओडोरेंटकी एडस में दिखाया जाता हैं कि इस फलाना Deo को लगाने के बाद आपको कोई लड़की इग्नोर कर ही नहीं सकती और अगर यही एडवरटाइजमेंट लड़कियों के डिओडोरेंट की हैं तो फिर आपको कोई भी लड़का इग्नोर कर ही नहीं सकता चाहे फिर वो कोई सकत लौंडा ही क्यों न हो
लेकिन अगर आप इन डिओडोरेंट के इनग्रेडिएंट्स चेक करें तो आप पाएंगे कि इनमें aAlcohol, Butane, Triclosan, BHT, Parabens, Aluminium और Propellant, वगेरा डाले जाते हैं और टॉक्सिक खुशबू तो मेन इनग्रेडिएंट हैं ही
इन डिओडोरेंट को रोजाना यूज़ करने से Underarms Dark हो सकते हैं स्किन पर इचिंग की प्रॉब्लम हो सकती हैं और यहाँ तक कि कुछ केसेस में तो आपको कैंसर जैसे प्रोब्लेम्स का भी सामना करना पड़ सकता हैं
कुछ कंपनियां अपने डिओडोरेंट की मार्केटिंग करती हैं ये शो करके कि इससे पसीना नहीं आता और ये बात बिलकुल सही हैं इन डिओडोरेंट को लगाने के बाद पसीना जैसे गायब ही हो जाता हैं क्योंकि पसीने को रोकने के लिए इन डिओडोरेंट में antiperspirant डाले जाते हैं जोकि अल्युमीनियम बेस्ड होते हैं
अल्युमीनियम एक थायरोटॉक्सिक मेटल हैं और इस बात को आज मोर्डेन साइंस साबित कर चुकी हैं एक रिसर्च हमें बताती हैं कि 50% से ज्यादा ब्रैस्ट कैंसर इन टॉक्सिक डिओडोरेंट को अंडरआर्म पर लगाने से होते हैं इन टॉक्सिक स्परेस को इस्तेमाल करने से hormonal imbalance हो सकता हैं और स्किन एलर्जी का होना तो आम हैं ही
Basically जब हम अपनी बॉडी पर इन डिओडोरेंट को लगाते हैं तो इनमे मौजूद सभी टॉक्सिक केमिकल हमारी ब्लड स्ट्रीम में बिना metabolize हुए पहुंच जाते हैं और भरी नुकसान पहुंचाते हैं
आपको पता होना चाहिए की sweating हमारी बॉडी का एक नेचुरल प्रोसेस हैं और बॉडी को नैचुरली detox करने के लिए बेहद जरुरी हैं तो इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स जो हमारे sweating प्रोसेस को बंद करते हैं उन्हें कभी इस्तेमाल ना करें
Sweat Glands को बंद करना मतलब हमारी बॉडी के Detox प्रोसेस को बंद करना हैं और ऐसा करने से आप काफी भरी नुकसान उठा सकते हैं तो इसलिए अगर आप इनमे से कोई भी डिओडोरेंट उसे कर रहे हैं तो बेहतर होगा की आप आज ही इन डिओडोरेंट का इस्तेमाल करना बंद कर दे इन टॉक्सिक सप्रेस से तो कुछ ना लगाना ही बेहतर हैं
हालाँकि भारत में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती हैं जिससे पसीना आता हैं और बदबू भी हो सकती हैं तो इसलिए हमें चाहिए ऐसे डिओडोरेंट जो स्वेट ग्लैंड को बंद ना करें और नैचुरली बदबू को भी हटा दें
सबसे बेहतरीन ऑर्गेनिक एंड नेचुरल डिओडोरेंट – Best organic and natural deodorant in hindi
तो कैटेगरी नंबर दो में मैंने रखें हैं ऐसे ही कुछ डिओडोरेंट जिसमे आते हैं
- Forest Essentials Natural Deodorant
- Juicy Chemistry Natural Deodoran
- Soapworks Natural Deodorant
- TreeWear Natural Deodorant
- Aroha Natural Deodorant
- Coconess Natural Deodorant
1. Forest Essentials Natural Deodorant
बात करें अगर Forest Essentials Natural डिओडोरेंट की तो यह नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बना एक सेफ और केमिकल फ्री डिओडोरेंट हैं इसे बनाने के लिए Fresh Aloevera, Anantmool, Lavevder oil or Neem जैसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं जो बिना किसी नुकसान के आपको नेचुरल खुशबू देता हैं 50 ML का यह नेचुरल डिओडोरेंट आपको पड़ेंगा 1250 रूपये का ये थोडा महेंगा जरुर हैं लेकिन हाँ सबसे बेस्ट हैं
2. Juicy Chemistry Natural Deodoran
वहीँ अगर बात करें Juicy Chemistry Blood Orange and Geranium Natural Deodorant की तो इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किये गए हैं सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स जैसे Arrowroot powder, Sea Butter, Sunflower Oil, Coconut Oil, Blood Orange Oil, Geranium Oil Ect. इसमें किसी भी तरह की आर्टिफीसियल खुसबू का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं यह बिलकुल सेफ हैं 70 ML का यह डिओडोरेंट आपको मिलता हैं 700 रूपये का
3. Soapworks Natural Deodorant
बात करते हैं Soapworks Natural Deodorant की तो यह भी एक ओने ऑफ़ बेस्ट नेचुरल डिओडोरेंट हैं जिसे बनाने के लिए इस्तेमाल किये गए हैं सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स Fruit Oil, Sunflower Oil, Rosemary, Lemon Essential oil Ect.
इसमें किसी भी तरह की आर्टिफीसियल खुसबू या alcohol, Butane, triclosan, BHT या parabens का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं यह केमिकल फ्री सेफ और नेचुरल हैं आप इसका बेफिक्री से यूज़ कर सकते हैं 50 ग्राम का यह डिओडोरेंट आपको पड़ता हैं 500 रूपये का
4. TreeWear Natural Deodorant
बात करें अगर TreeWear Natural Deodorant की तो इसे बनाने के लिए भी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं और यह भी बिलकुल सेफ हैं इसे बनाने के लिए डाले गए इनग्रेडिएंट्स हैं Coconut Oil, Cocoa Butter, Organic Cornstarch, Arrowroot Powder, Tea Tree Oil, or Lemon Essential oil Ect. 33 Gm के इस डिओडोरेंट का प्राइस हैं 395 रूपये
5. Aroha Natural Deodorant
नेस्ट हैं हमारा Aroha Natural Deodorant जिसे बनाने के लिए भी सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं जैसे cedar wood oil, mango Butter, baking soda, antioxidants, Vitamin E, Arrowroot powder Ect. ये सभी सेफ इनग्रेडिएंट्स हैं आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 12 Gm के इस डिओडोरेंट का प्राइस हैं 135 रूपये
6. Coconess natural deodorant
लास्ट हैं हमारा COCONESS NATURAL DEODORANT यह भी एक ओने ऑफ़ थे बेस्ट डिओडोरेंट हैं जिसमे सभी नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं इसे बनाने के लिए virgin coconut oil, shea butter, corn starch, cedarwood oil, lime essential oil, or rosewood essential oil जैसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं आप इसे भी बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हैं बिलकुल सेफ हैं 25 Gm के इस डिओडोरेंट का प्राइस हैं 380 रूपये
इसे पढ़ें – 5 सबसे बेहतरीन सुरक्षित और प्राकृतिक फेस क्रीम
इसे पढ़ें – भारत के 15 बेस्ट नेचुरल मॉइस्चराइजर
निष्कर्ष – The Conclusion
दोस्तों मैंने भारतीय मार्किट में मौजूद काफी सारे डिओडोरेंट को देखा और उनमे से मुझे ये 6 डिओडोरेंट सबसे बेस्ट लगे क्योंकि अगर आप इनके इनग्रेडिएंट्स चेक करते हैं तो आप पाओगे कि इनमे कोई भी हार्मफुल केमिकल या इनग्रेडिएंट नहीं डाला गया हैं जैसे alcohol, Butane, triclosan, BHT, parabens, aluminium और propellant Ect.
अगर आप इनमे से कोई भी डिओडोरेंट खरीदना चाहते हैं तो इन सभी बेस्ट डिओडोरेंट के लिंक मैंने निचे डिस्क्रिप्शन में डाल दिए आप वहां से खरीद सकते हैं मैं आपको बता दूं कि इनमें से कोई भी प्रोडक्ट स्पॉन्सर्ड बिलकुल नहीं है यह मेरा खुद का ऑनेस्ट ऑपिनियन है