Page Contents
रिवाइटल एच कैप्सूल क्या है? फायदे और नुकसान – Revital H Capsule Benefits and Side effects in Hindi
आप सभी ने Revital H Capsule की यह ऐड तो जरुर देखि होगी। जिसमे एक बॉलीवुड एक्टर एक नहीं बल्कि दो बॉलीवुड एक्टर्स इस कैप्सूल की ऐड करते देखाई देते हैं और कहते हैं Revital H रहो चार्ज या भाग दौड़ भरी जिन्दगी थकना मना हैं।
कुछ इस तरह से की जाती हैं Revital H capsule की मार्केटिंग। इस कैप्सूल की मार्केटिंग सिर्फ हमारे एक्टर्स ही नहीं बल्कि क्रिकेटर भी करते हैं।
इन सभी सेलिब्रिटीस ने रिवाइटल एच कैप्सूल की मार्केटिंग कुछ इस तरह से की हैं कि लोग बिना कुछ सोचे समझे अपने पास की किसी केमिस्ट शॉप पर जाते हैं और रिवाइटल एच कैप्सूल खरीद लाते हैं।
लेकिन बात आती हैं कि क्या सच में यह प्रोडक्ट आपकी बैटरी चार्ज रखता हैं और आपको थकने नहीं देता या फिर कुछ पैसों के लिए ये सेलिब्रिटीस लोगो को बेबकुफ़ बनाते हैं, तो आइये जानते हैं क्या हैं इसका सच।
रिवाइटल एच कैप्सूल रिव्यु – Revital H Capsule Review in Hindi
Revital H capsule भारतीय मार्किट में सबसे ज्यादा पोपुलर मल्टीविटामिन सप्लीमेंट हैं। लेकिन क्या यह लेने लायक हैं भी, आइये चेक करते हैं।
सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि रिवाइटल एच कैप्सूल एक नॉन वेजिटेरियन प्रोडक्ट हैं। क्योंकि इसकी उपरी परत बनाई जाती हैं जिलेटिन से।
जिलेटिन एक फ्लेवरलेस जेलिग़ एजेंट हैं। जोकि जानवरों की चमड़ी और हड्डियों में पाया जाता हैं। यही इसकी सच्चाई हैं और यह तो सिर्फ सुरुआत हैं।
रिवाइटल एच कैप्सूल न्यूट्रिशन इंफॉर्मेशन – Revital H Capsule Nutrition Information
इस उत्पाद के पीछे विटामिन और खनिजों की एक लंबी सूची दी गई है। यह देखकर लोग खुश हो जाते हैं और रोजाना एक से दो कैप्सूल का सेवन करने लगते हैं। तो आइये देखते हैं रिवाइटल एच कैप्सूल न्यूट्रिशन इंफॉर्मेशन
- copper
- Iodine
- Ginseng Root Extract Blend
- Vitamins A, B1, B2, B3, B6, B12, C, D and E
- Folic acid
- calcium
- phosphorus
- zinc
- Iron
- Magnesium
- potassium
- manganese
रिवाइटल एच कैप्सूल इनग्रेडिएंट्स – Revital H Capsule Ingredients
इस प्रोडक्ट के पीछे विटामिन्स और मिनिरल्स की एक लम्बी लिस्ट दी गई हैं। जिसे देखकर लोग खुस हो जाते हैं और डेली एक से दो कैप्सूल कन्ज्यूम करने लगते हैं। बिना ये जाने कि इनका सोर्से क्या हैं, यह कहाँ से आ रहे हैं।
- Peanut oil
- Minerals
- Gelatin Food grade
- Baking agents
- Vitamins
- Ginseng root extract
- Hydrogenated vegetable oil
- Beeswax
- Antioxidant
- Synthetic food colours
एक बार इनग्रेडिएंट्स लिस्ट देखते ही आपको पता चल जायेगा कि इनका सोर्से क्या हैं। पहला ही इनग्रेडिएंट है मूंगफली का तेल, उसके बाद मिनिरल्स जिनका सोर्से नहीं दिया गया हैं। फिर आता हैं फ़ूड ग्रेड जिलेटिन, जिस वजह से यह प्रोडक्ट शाकाहारियों के लिए ठीक नहीं हैं। फिर बल्किंग एजेंट्स, विटामिन्स जिनका फिर से सोर्से नहीं बताया गया हैं।
आपको क्या लगता हैं, ऐसे इनग्रेडिएंट्स होते हुए क्या कोई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं। इसमें जिनसेंग डाला गया हैं और ज्यादातर सभी मल्टीविटामिन्स में जिनसेंग डाला जाता हैं। जिनसेंग के नाम पर ही इनकी मार्केटिंग की जाती हैं। जो लोग नहीं जाते कि जिनसेंग क्या हैं, तो उन्हें जानना जरुरी हैं।
जिनसेंग एक रूट हैं। जिस तरह से इंडिया में अश्वगंधा होता हैं, तो ऐसे ही जिनसेंग चाइना में पाई जाती हैं। जो हेल्थ बेनिफिट्स अश्वगंधा के हैं लगभग वही बेनिफिट्स जिनसेंग के होते हैं। पता नहीं लोग जिनसेंग को क्या समझते हैं। इसे प्रोडक्ट्स में देखकर उसे खाना शुरू कर देते हैं।
रिवाइटल एच कैप्सूल के नुकसान – Revital H Capsule Side effects in Hindi
इसमें Hydrogenated vegetable oil का इस्तेमाल किया गया हैं। ये सारी चीजे GMO होती हैं GMO फूड्स खाने से आपके हारमोंस Imbalance हो जाते हैं और आपको कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। जैसे –
- Allergic
- Toxicity
- Organ damage
- Gene transfer
इस में डाली गई मिनरल्स और विटामिंस सिंथेटिक्स हो सकते हैं। जो की बॉडी में जाकर सही से पचते भी नहीं हैं।
इसलिए लोग इन्हें खाते तो रहते हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं होता, बल्कि इन्हें खाने से हेल्थ ख़राब होते हैं।
रिवाइटल एच कैप्सूल के फायदे – Revital H Capsule Benefits in Hindi
कंपनी का दावा है कि रिवाइटल एच कैप्सूल के यह सभी फायदे।
- यह शरीर में ऑक्सीजन की खपत को बढ़ाता है और ऊर्जा के स्तर और सहनशक्ति को बढ़ाता है।
- यह फोकस और एकाग्रता में सुधार करता है।
- यह एक तनाव निवारक के रूप में कार्य करता है और मन को शांत करता है।
- आपकी प्रतिरक्षा को मजबूत करने में मदद करता है।
- सामान्य दृष्टि रखने में मदद करता है।
- हड्डी और दांतों के स्वास्थ्य का ख्याल रखता है।
- तंत्रिका तंत्र के सामान्य कामकाज में मदद करता है।
- त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ाता है।
रिवाइटल एच कैप्सूल कीमत – Revital h capsule price
रिवाइटल एच कैप्सूल की कीमत की बात करें तो इसका 10 कैप्सूल का एक पत्ता 110 रूपये का आता हैं इसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं यह आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप इसकी एक पूरी बोतल भी खरीद सकते हैं जिसमे 60 कैप्सूल आते हैं जिसकी कीमत लगभग 550 रूपये होती हैं।
निष्कर्ष – The Conclusion
ये कंपनियां प्रोडक्ट को अच्छा बनाने की वजाय बस किसी बड़े सेलेब्रिटी को हायर कर लेती हैं और इस तरह से प्रोडक्ट्स की एडवरटाइजमेंट करते हैं। जैसे इन्हें खाने से पता नहीं क्या हो जायेगा।
दोस्तों ऐसी कंपनीयों के झासे में ना आये इस तरह के प्रोडक्ट्स को बनाने के पीछे इनका मकशद आपकी हेल्थ प्रोब्लेम्स को ठीक करना नहीं बल्कि सिर्फ पैसे छापना होता हैं।
अब टाइम आ गया है कि हम इन चीजो से अवेयर हो जाये। अगर आप सही मायने में विटामिन्स और मिनिरल्स लेना चाहते है, तो पुरे हप्ते फ्रेश फ्रूट्स बदल बदल के खाते रहे।
इसे पढ़ें – याकुल्ट पीने के फायदे, नुकसान, कीमत तथा संपूर्ण जानकारी
इसे पढ़ें – ग्लूकोन डी पीने के फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत व पूरी जानकारी
एक अच्छा नेचुरल ऑर्गेनिक मल्टीविटामिन – Best Naturals Organic Multivitamin
अगर आपको मल्टी विटामिन्स की वाकई में जरुरत हैं, तो आप इसपर अपने पैसे बर्बाद न करके एक बेस्ट नेचुरल आर्गेनिक होल फ़ूड मल्टी विटामिन्स की तरफ जा सकते हैं।
Himalaya Organic Plant Based Multivitamin एक सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। क्योंकी इसके अन्दर जितने भी विटामिनस और मिनिरल्स डाले गए हैं। वो सभी होल फ़ूड से आते हैं। No Chemical, No Preservatives, No additives कुछ भी नहीं है। इसके अन्दर यह एक नेचुरल आर्गेनिक सुप्लेमेंट् है।
यह कोई Sponsored प्रोडक्ट बिलकुल नहीं हैं। नेचुरल हैं, आर्गेनिक है, बस इसीलिए मैं आपको बता रहा हूँ। ताकि आप बेकार प्रोडक्ट्स पर अपने पैसे बर्बाद ना करे।