Page Contents
5 सबसे बेस्ट बॉडी लोशन और स्किन मॉइस्चराइजर – best body lotion for winter in india
आपका स्किन टाइप कैसा भी हो लेकिन सर्दियों में एक बॉडी लोशन या मॉइस्चराइज़र की आवश्यकता तो पड़ती ही हैं आज भारतीय मार्किट में काफी सारे बॉडी लोशन मौजूद हैं इतने सारे की हम कंफ्यूज हो जाते हैं कौन सा बॉडी लोशन खरीदें जो सबसे बेस्ट हो।
जिसमे किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल्स और preservatives ना डाले गए हो 100 सेफ और नेचुरल हो और साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो अगर आप ऐसे ही किसी बॉडी लोशन की तलाश में हैं तो जानने के लिए पढ़ते रहिये इस पोस्ट को आइये शुरू करते हैं।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले बॉडी लोशन – Most Used Body Lotion in hindi
अगर आप अपनी बॉडी को मॉइस्चराइज़ करने के लिए Vaseline, Ponds, Nivea, Himalaya या Boro Plus जैसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं तो शायद आप नहीं जानते सारे टॉक्सिक केमिकल्स, पैराबेन, स्किन इर्रिटेन्ट्स, पेनिट्रेटर्स और इतना ही नहीं स्किन कैंसर करने वाले खतरनाक केमिकल भी पाए गए हैं।
इन सभी बॉडी लोशनस को इस्तेमाल करने से आपको लग सकता हैं कि आपकी स्किन कोमल, सुंदर और मुलायम हो गयी हैं लेकिन लम्बे समय तक इन्हें यूज़ करने से आपको कई सारी स्किन प्रोब्लेम्स हो सकती हैं जैसे blackheads acne pimples or skin rashes तो बेहतर यही होगा कि आप इन प्रोडक्ट्स को यूज़ बंद कर दें।
ऐसे बॉडी लोशन से सावधान रहें – Beware of such body lotions
मार्किट में कुछ ऐसे भी बॉडी लोशन मौजूद हैं जो आपको नेचुरल और आयुर्वेदिक हेर्ब्स के नाम पर टॉक्सिक केमिकल्स बेच रहे हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स से सावधानी बरतना बेहद जरुरी हैं क्योंकि अगर आप इनकी इनग्रेडिएंट्स लिस्ट देखोंगे तो आपको पता चल जायेगा कि ये कितने आयुर्वेदिक और नेचुरल हैं।
5 सबसे बेस्ट बॉडी लोशन और स्किन मॉइस्चराइजर – best body lotion and skin Moisturiser in india
इस विडियो के लिए मैंने काफी रिसर्च की जिसमे मैंने काफी सारे ब्रांड्स को रिजेक्ट किया हैं और आपके लिए 5 ऐसे बॉडी लोशन ब्रांड्स को ढूंढा हैं जो ना सिर्फ 100% नेचुरल हैं बल्कि बजट फ्रेंडली भी हैं तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो 5 बेस्ट बॉडी लोशन ब्रांड।
इसे पढ़ें – 5 बेस्ट नेचुरल एंटी एजिंग क्रीम व सीरम
5. Neev Herbal Kumkumadi Face Moisturiser
Neev Herbal Kumkumadi Face Moisturiser अगर आप कोई ऐसा मॉइस्चराइज़ ढूँढ रहे हैं जो क्रीम फॉर्म में हो और जो आयुर्वेदिक कुकुमादी आयल के गुणों से भरपूर हो तो यह सबसे बेस्ट हैं।
इसे बनाने के लिए कुकुमादी आयल के अलावा काफी सारे essential oils और safe preservatives का इस्तेमाल किया गया हैं इसे बनाने के लिए किसी भी तरह के harmful chemical sulphate parabens artificial colour और fregnancies का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं।
आपका स्किन टाइप कैसा भी हो इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं 100 ml के इस मॉइस्चराइज़र का प्राइस हैं लगभग 300 रूपये।
4. Rustic Art Organic Body Lotion
Rustic Art Organic Body Lotion यह एक बेस्ट नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना बॉडी लोशन हैं जिसे बनाने के लिए काफी सारे essential oils का इस्तेमाल किया गया हैं जैसे Sea Butter, Almond Oil, coconut oil, Sunflower oil, seed oil etc.
अगर आप इसकी इनग्रेडिएंट लिस्ट चेक करोगे तो पाओगे कि इसमें किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल्स preservatives artificial flavour और colours का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं यह बिलकुल सेफ हैं आप बेफिक्र होकर इसे खरीद सकते हैं।
सबसे अच्छी बात की आपका स्किन टाइप कैसा भी हो इसे हर स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं 100 ml के इस बॉडी लोशन का प्राइस हैं लगभग 265 रूपये।
3. The Moms Co. Natural body Lotion
The Moms Co. Natural body Lotion यह 100% सेफ और नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनाया गया है यह बॉडी लोशन इतना सेफ हैं कंपनी इसे 3 साल से ऊपर के बच्चों के लिए रिकमंड करती है लेकिन इसे सभी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैंइसे बनाने के लिए काफी सारे essential oils का इस्तेमाल किया गया हैं और साथ ही इस में डाले गए हैं कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स।
इसमें भी किसी भी तरह के हार्मफुल preservatives artificial flavour और colours का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं यह बिलकुल सेफ हैं आप बेफिक्र होकर इसे खरीद सकते हैं।
और इसकी खास बात भी यही हैं कि इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं 200 ml के इस बॉडी लोशन का प्राइस हैं लगभग 275 रूपये।
2. Herbcience Nourishing natural BODY LOTION
Herbcience Nourishing natural BODY LOTION यह एक नेचुरल और आयुर्वेदिक बॉडी लोशन हैं जिसे बनाने के लिए हल्दी अश्वगंधा और ब्राह्मणी जैसे आयुर्वेदिक इनग्रेडिएंटस का इस्तेमाल किया गया हैं और साथ ही इसमें डाले गए हैं काफी सारे essential oils
यह स्किन को नरेसिग और हाइड्रेट करने के साथ-साथ स्किन इचिंग स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं को भी कम करता है इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक सबसे बेस्ट बॉडी लोशन हैं।
इसमें भी किसी भी तरह के हार्मफुल preservatives artificial flavour और colours का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं यह बिलकुल सेफ हैं आप बेफिक्र होकर इसे खरीद सकते हैं 250 ml के इस बॉडी लोशन का प्राइस हैं लगभग 450 रूपये।
1. ShatPratishat 100% Natural Bodyl Lotion
ShatPratishat 100% Natural Bodyl Lotion यह भी एक 100% नेचुरल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं जिसमे किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया हैं aloe vera, shea butter, coconut oil, neroli oil, cedarwood oil etc.
यह बॉडी लोशन आपकी स्किन को हाइड्रेट और स्मूथ करने के साथ-साथ स्किन पर मौजूद पिंपल्स और दाग धब्बों को भी दूर करता है यह इस वीडियो का वन ऑफ द बेस्ट बॉडी लोशन है जो हंड्रेड परसेंट नेचुरल और जिस में किसी भी तरह का हार्मफुल केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
सबसे अच्छी बात की इसे भी सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं आपका स्किन टाइप कैसा भी हो आप बेफिक्र होकर इसे खरीद सकते हैं 200 ml के इस बॉडी लोशन का प्राइस हैं लगभग 325 रूपये।
तो ये पांच सबसे बेहतरीन हंड्रेड परसेंट नेचुरल बॉडी लोशन है आप बेफिक्र खरीद सकते हैं इन सभी के लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में है अपने बजट के हिसाब से अपने लिए एक बेस्ट बॉडी लोशन चूस कर सकते हैं।
6. Mamaearth Daily Moisturizing body Lotion
इन 5 बेस्ट बॉडी लोशन के अलावा एक और बॉडी लोशन हैं जिसे आप खरीद सकते हैं यह भी हंड्रेड परसेंट नेचुरल है इसमें भी किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिसका नाम है Mamaearth Daily Moisturizing body Lotion.
इसे भी कंपनी as a baby body lotion कहकर बेचती हैं लेकिन इसे सभी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें भी किसी भी तरह के हार्मफुल preservatives artificial flavour और colours का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं यह बिलकुल सेफ हैं आप बेफिक्र होकर इसे खरीद सकते हैं।
इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं 400 ml के इस बॉडी लोशन का प्राइस हैं लगभग 340 रूपये।
इसे पढ़ें – चेहरे के लिए 5 सबसे बेहतरीन सुरक्षित और प्राकृतिक फेस क्रीम
इसे पढ़ें – इंडिया के 15 बेस्ट नेचुरल मॉइस्चराइजर सभी स्किन टाइप के लिए
निष्कर्ष – The conclusion
दोस्तों ये थे 6 स्किन मॉइश्चराइजर जो मुझे लगता हैं कि सबसे बेस्ट हैं मैं आपको क्लियर कर देना चाहता हूं कि इनमें से कोई भी प्रोडक्ट स्पॉन्सर्ड बिल्कुल नहीं है।
इन सभी किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल्स और preservatives ना डाले गए हैं 100% सेफ और नेचुरल हैं और साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी हैं तो अगर आप ऐसे ही किसी बॉडी लोशन की तलाश में हैं तो ये सबसे बेस्ट हैं आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।